प्रदीप कुमार
कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। कोटेश्वर सिल्काखाल पेयजल पम्पिंग योजना से लम्बे समय से चौरास क्षेत्र में सुचारु पेयजल आपूर्ति न होने स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में मढ़ी चौरास क्षेत्र पंचायत सदस्य डा. प्रताप सिंह भंडारी ने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कोटेश्वर-सिल्काखाल पेयजल पम्पिंग योजना के एक फेज से चौरास निवासियों को जल संस्थान विभाग लम्बे समय से सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं करवा पा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कहा कि पेयजलापूर्ति न होने से लोगों को हैण्डपम्प से पानी ढोना पड रहा है। कहा कि अक्सर बरसात के समय एवं गर्मियों में पेयजल की समस्या बनी हुई रहती है। कहा कि चौरास क्षेत्र में जब-जब जनता ने आंदोलन किये तब-तब इन्टेक पर लिफ्टिंग पम्पों को बदलकर नये पम्प
लगवाए गए और नये बिजली की ट्रांसफार्मर लगवाए गये। जिससे दो तीन साल तक पेयजल की कोई भी समस्या नहीं हुई। कहा कि यदि जल संस्थान दो नये पम्प एवं दो-दो नये ट्रांसफार्मर गोरसाली फिल्टर प्लान्ट पर लगाता है और एक इन्टेक पर यदि नहीं बदले गये तो चौरास की पेयजल समस्या दिन प्रतिदिन बढती रहेगी। उन्होंने जल्द से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए कोटेश्वर सिल्काखाल पेयजल पम्पिंग योजना पर दो नये पम्प एवं दो-दो नये ट्रांसफार्मर लगवाये जाने और जून, जुलाई, अगस्त एवं सिंतबर का पानी का बिल माफ करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शिवचरण प्रसाद बहुगुणा, देवेंद्रदत्त थपलियाल, विक्रम सिंह निजवाला, पुनम भट्ट, विमला गैरोला, अनुसूया देवी, निर्माला देवी सहित आदि मौजूद थे।