एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन गढ़वाल मंडल उत्तराखंड की प्रथम बैठक आयोजित

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स संगठन गढ़वाल मंडल की प्रथम बैठक आयोजित हुई।
बैठक का आयोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के सभागार में आयोजित की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता आशुतोष सेमवाल द्वारा की गई।
गढ़वाल मंडल की बैठक में विशिष्ट अतिथि मुकेश बहुगुणा प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड फेडरेशन आफॅ मिनिस्टीरियल सर्विसेज ऐसाेसिएशन को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
गढ़वाल मंडल की इस बैठक में विभिन्न जनपदों के जनपदीय अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा बैठक एजेंडे़ पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मंडलीय सचिव कुलदीप सिंह रावत द्वारा एजेंडे़ को सदन में रखते हुए प्रमुख विषयों जैसी कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्याओं का निस्तारण व मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के स्वीकृत पदों की सापेक्ष पुन: मात्राकरण किए जाने को प्राप्त/शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए सर्वसहमति बनाते हुए विस्तृत चर्चा की गई और पदोन्नति हेतु अहंकारी सेवा में कर्मचारियों को शिथिलीकरण प्रदान किए जाने के संबंध में अपनी बात रखी।
बैठक में जनपद चमोली के जनपदिय सचिव अशोक रावत ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को आहारण वितरण अधिकारी का दायित्व दिए जाने के लिए सुझाव दिया गया।
बैठक में गढ़वाल मंडल के कोषाध्यक्ष शंकर मणी कैथाेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल जगुडी़, उपाध्यक्ष आशीष थपलियाल, जनपदीय अध्यक्ष देहरादून प्रदीप घिल्डियाल,सचिव यशस वेरिया, रुद्रप्रयाग के जनपदीय अध्यक्ष रणजीत गुसाई, जनपद टिहरी के जनपदीय सचिव जसपाल केमवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला हेमलता कजालिया, संयुक्त सचिव सुखपाल बिष्ट, अरुण भट्ट, विपिन सैनी, राकेश त्रिपाठी, रोहित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।