रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग जिले की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर किया गया जागरुक
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आम जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को जागरुक किये जाने सम्बन्धी दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के ए0एन0टी0एफ0 प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी एवं आरक्षी रविन्द्र सिंह रावत ने शहीद भरत सिंह राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मालतोली रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सेमवाल, शिक्षक गण व 120 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से व्यापक जन-जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर जारी है।