देहारादून-डॉ. सैनी को मिला “राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023” मुख्य शिक्षा अधिकारी के हाथों भारत सरकार के नीति आयोग में रजिस्टर्ड सामाजिक सेवा को समर्पित संस्था “नव्या फाउंडेशन” जो कि संपूर्ण भारत में शिक्षा, साहित्य, खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा, कला, संस्कृति आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करती है ने राज्य सभा साँसद नरेश बँसल के सांसद प्रतिनिधि शिक्षा डॉ. रवीन्द्र कुमार सैनी, प्रधानाचार्य एस. जी. आर. आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून को “राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023” से सम्मानित किया है । प्रधानाचार्य डा.सैनी को यह प्रतिष्ठित सम्मान देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने अपने हाथों से प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि डा.सैनी इस पुरस्कार के योग्य हैं। उनके कार्यकाल में प्रतिवर्ष छात्र सँख्या मे वृद्धि हुई जो कि इस सत्र में पिछले सभी रिकार्ड तोड़ चुकी है। बढती छात्र सँख्या ही विद्यालय की लोकप्रियता का प्रमाण है। रवीन्द्र सैनी की उपलब्धियों एवं अभाव में भी प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा क्षेत्र में दिए जाने वाला यह सम्मान दिया गया है। डॉ. सैनी को प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा क्षेत्र में दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान शैलेश मटियानी दिया जा चुका है। डॉ. सैनी के प्रधानाचार्य कार्यकाल में छात्र संख्या 650 से बढ़कर 1360 हुई है। उनके द्वारा इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग तथा कृषि वर्ग की मान्यता प्राप्त कर कक्षाएं संचालित करवाई गई हैँ तथा वित्तविहीन मान्यता के संचालन हेतु समाज के सहयोग से शिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था करवाई गई है। दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के चेयरमैन दविंद्र सिंह मान तथा पूर्व राज्यसभा सांसद आर. के. सिन्हा जैसी महान हस्तियों के द्वारा वित्तविहीन मान्यता के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में सहयोग दिया जा रहा है। डॉ. सैनी ने समाज के सहयोग से विद्यालय के भौतिक संसाधनों में अप्रत्याशित वृद्धि की है। उनके कार्यकाल में 6 स्थाई शिक्षकों की नियुक्तियां हुई हैँ। विद्यालय का प्रबंधतंत्र तथा बहुत से शिक्षा अधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार सैनी को उनकी उपलब्धियों के लिए तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मान पत्र दे चुके हैं।