सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत आदूवाला और सभावाला में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत पेयजल योजना निर्माण कार्यों का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया।

सहसपुर – विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बुधवार को ग्राम पंचायत आदूवाला और सभावाला में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत पेयजल योजना निर्माण कार्यों का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया।

आदूवाला पेयजल योजना का कार्य रु० 219.79 लाख की लागत से पूर्ण होगा, जिससे ग्राम आदूवाला और जुडली की लगभग 3000 जनसंख्या लाभान्वित होगी। योजना के तहत आदूवाला में 100 किलोलीटर क्षमता का ऊर्ध्व जलाशय, नलकूप निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जायेगा।

ग्राम पंचायत सभावाला में रु० 337.71 लाख की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिससे ग्राम सभावाला, शेखोवाला और हिंदूवाला की लगभग 9000 जनसंख्या को लाभ मिलेगा।
इसके अंतर्गत 200 किलो लीटर क्षमता का आरसीसी ऊर्ध्व जलाशय निर्माण, नलकूप निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य सम्मिलित है।

क्षेत्रवासियों ने इस दौरान मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया और विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया।


विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा की भारत के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है और उत्तराखंड में इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। विधानसभा सहसपुर में भी पेयजल की समस्या निवारण हेतु प्रत्येक क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य गतिमान हैं। 2024 तक प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है। आने वाले वर्ष में कोई भी घर पेयजल से अछूता नहीं रहेगा। इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी ग्रामवासियों को अवगत कराया।

इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान शाखा हरबर्टपुर के सहायक अभियंता सूरज सिंह पिंडेल, अवर सहायक अभियंता विवेक सजवान आदि विभागीय अधिकारियों समेत ग्राम आदूवाला में बृजेश कुमार, बीडीसी रमेश सैनी, बीडीसी उमेश कुमार, विनोद गोयल, नरेश कुमार, राजेश कुमार, धीरज गौतम, ईश कुमार, पूजा रावत जिला पंचायत सदस्य, सतीश कुमार, जीवन सिंह धानिया, बीर सिंह, कासिम, आदि

ग्राम सभावाला में मंडल महामंत्री रवि कश्यप, संजय दत्त भट्ट, बहादुर कश्यप, शुभम कंडवाल, रविंद्र तोमर, मेहरबान अली, नईम खान, सियाराम, विनोद कश्यप, सुनील, मिट्ठन लाल, रिंकू चौधरी, राजेश कंडवाल, अनुज जोशी, राहुल पंचाल, आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें ।