चमोली पुलिस की ANTF टीम ने नशे के विरुद्ध अभिभावकों को साथ की गोष्ठी

चमोली पुलिस की ANTF टीम ने नशे के विरुद्ध अभिभावकों को साथ की गोष्ठी

चमोली- पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को सफल बनाने हेतु जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 07/08/2023 को एएनटीएफ चमोली द्वारा केन्द्रीय विद्यालय पठियालधार गोपेश्वर में नशे को लेकर छात्रों के अभिभावको के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। उक्त गोष्ठी में प्रभारी एएनटीएफ उ0नि0 नवनीत भंडारी द्वारा समाज में दिनोंदिन बढ रहे नशे के कुप्रचलन पर अपनी चिंता व्यक्त की गई, उनके द्वारा बताया गया कि नशे के सौदागरों पर हमारी पुलिस लगातार लगाम कस रही है, नशे के दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु पुलिस के साथ-साथ समाज की भूमिका भी अहम होती है। सभी लोग नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें। युवा पीढी को नशे से बचाएं। अपने बच्चों के क्रिया-कलाप पर जरुर ध्यान दें। लोगों को नशे से होने वाले अपराध के संबंध में बताया कि आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए उन्होंने समझाया कि नशा विनाश की जड़ होता है। जो व्यक्ति नशा करता, खरीदता या बेचता है वह अपनी बर्बादी की तरफ पहला कदम बढ़ाता है और आगे चलकर वह इसके चंगुल में इतना फंस जाता है कि वहां से बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है और इस के चक्कर में वह अपनी सारी संपत्ति, घर परिवार, बालक बच्चों को खो देता है। इसलिए नशे के चंगुल से बचकर रहें और अपने बच्चों और साथियों को इसके बारे में जानकारी दें ताकि वह नशे की चपेट में आने से बच सकें और अपने साथियों को भी इससे बचा सकें। साथ ही वर्तमान में चल रहे साइबर अपराध के दौर के बारे में सभी को जागरुक किया गया। साइबर संबंधी टिप्स दिये गये व साइबर संबंधी अपराध होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया।
यदि आपको आपके एरिया में अगर कोई नशा बिकता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि चमोली को नशा मुक्त बनाया जा सके सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।