विश्व स्तनपान सप्ताह में पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस बैच 2019-2021 रहा प्रथम
क्वीज प्रतियोगिता में टीम यमनोत्री प्रथम व गंगोत्री द्वितीय रही
बेस चिकित्सालय में स्तनपान सप्ताह का समापन
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दैनिक विराट न्यूज चैनल गबर सिंह भंडारी श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में विगत सप्ताह से चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। स्तनपान सप्ताह में बेस चिकित्सालय में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस बैच 2019 व 2021 के छात्र प्रथम रहे। जबकि क्वीज प्रतियोगिता में टीम यमनोत्री प्रथम व गंगोत्री द्वितीय रही।
कार्यक्रम समापन अवसर पर बाल रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल की भांति इस साल में स्तनपान सप्ताह के तहत बेस चिकित्सालय में बेहतर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि स्तनपान सप्ताह के तहत अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची महिलाओं को स्तनपान के फायदें बताये। डॉ. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एमएस डॉ रविन्द्र बिष्ट का आभार प्रकट किया। साथ ही विभाग के एचओडी डॉ. व्यास राठौर के विशेष प्रयास पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. अजेय विक्रम सिंह, डॉ. सृजन श्रीवास्तव, डॉ. इंदिरा यादव, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. नीरू गर्ग, डॉ. सचान भट्ट, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. वंदना, डॉ. नेहा, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. सुनीता, डॉ. वंदना गहरवार के हाथों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोनिका जसल, एसआर डॉ. मिनाक्षी रावत एवं एमबीबीएस के छात्र आशुतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। बाल रोग विभाग के डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. रूचिका भट्ट, डॉ. अर्चिता, मैर्टन बसुंधरा आदि मौजूद थे।
ये छात्र हुए सम्मानित-
प्रतियोगिता में प्रियंका पटेल, उजमा, तानिया, विधि, सुनिधि, अनुष्का, आरूषि, आदित्य, अभिषेक, विशेष रावत,सुष्मिता, शिवानी, सुजल, सिमरन, ऋषभ उनियाल, शिविका, आशीष, कनिष्का, शिमरन, आशुतोष सैनी, आशुतोष मिश्रा, आशीष सैनी, विशाल, कॉजल, मुस्कान छात्र सम्मानित हुए। जबकि नाटक में विजयलक्ष्मी, रूचि, नाहिद, लक्ष्मी, खुशी, प्रियांशु, सुनील, मनमोहन सिंह आदि सम्मानित हुए।