गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र हितों से जुड़ी मांगों को लेकर जय हो छात्र संगठन ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी से वार्ता की। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि जिन छात्रों ने अपनी परीक्षा सही विषय संयोजन के साथ नहीं दी है उन छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को जय हो छात्र संगठन के सुधांशु थपलियाल के नेतृत्व में छात्रों ने छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में हो रही दिक्कतों को लेकर वार्ता की। इस मौके पर सुधांशु थपलियाल ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग ऐजंसी (एनटीए) के ओर से आयोजित सीयूईटी की यूजी प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा में छात्रों ने जानकारी के आभाव में विषय संयोजन सहीं नहीं भर पाएं है। जिसमें अधिकांश बीए और बीएससी के छात्र-छात्राएं शामिल है। कहा कि सही विषय संयोजन न होने के चलते छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सम्मलित नहीं हो पा रहें है। उन्होने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन सभी छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किए जाने की मांग की है। वहीं उन्होने पीजी कोर्सों में पंजीकरण करने की तिथि विस्तारित किए जाने की मांग की है। छात्र नेता सुधांशु थपलियाल ने बताया कि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सम्मालित होने के लिए डीएसडब्ल्यू ने साकारात्मक आश्वासन दिया है। जबकि पीजी कोर्सां के लिए पंजीकरण की तिथि 11 अगस्त तक विस्तारित कर दी गई है। इस मौके पर जय हो छात्र संगठन के सौरभ रावत, नरेंद्र, मयंक बिष्ट, करन, अंकुर सिंह, दीपक टम्टा, रोहित, अरविंद, मोहित सहित आदि मौजूद थे।