गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले शिक्षण संस्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्राओं व आमजन मानस को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नवयुग इन्टर कॉलेज दुर्गापुरी कोटद्वार में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर अपराध व सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते समय बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध होने पर 1930, आपात सहायता डायल-112 पर सूचना देन हेतु प्रेरित किया गया।