अपने कर्तव्यों के साथ-साथ एकल वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करती पौड़ी पुलिस, बुजुर्गों के घर-घर जाकर पूछ रही कुशलछेम।

अपने कर्तव्यों के साथ-साथ एकल वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करती पौड़ी पुलिस, बुजुर्गों के घर-घर जाकर पूछ रही कुशलछेम।

बुजुर्गों की ‘मददगार’ बन रही पुलिस, अकेले रहने वाले बुजुर्ग भी रहेंगे सुरक्षित।

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस टीम ने कराया वरिष्ठ नागरिकों का उपचार।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा हेतु निर्गत निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की कुशल क्षेम जानकर उनकी सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 28.07.2023 को थाना सतपुली व रिखणीखाल पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत रह रहे एकल वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्गों के घरों में जाकर उनकी कुशलछेम व समस्याओं को जाना। साथ ही जिन बुजुर्गों को उपचार की आवश्यकता थी, उनका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम से उपचार कराया गया।