गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। विगत दिवस को गौसेवा संवर्धन समिति के अस्थाई पशु चिकित्सालय प्रगतिविहार निकट चिल्ड्रन्स एकेडमी में कृष्णालोक ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य डॉक्टर जेपी भट्ट और उनकी टीम के द्वारा गैसेवा संवर्धन समिति को गौ सेवा हेतु दवाइयां प्रदान की गई आज ही समिति के एक कर्मठ सदस्य अजय कुकरेती श्रीनगर से कोटद्वार स्थानांतरित होने पर गौ सेवा संवर्धन समिति ने उन्हें शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया साथ ही विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इस उपलक्ष्य में डॉ.भट्ट ने कहा कि मानव तो अपनी पीड़ा सुना सकता है लेकिन गौमाता अपनी पीड़ा नहीं सुना सकती उनकी पीड़ा को गौसेवा संवर्धन समिति ने अपनी पीड़ा समझ कार्य करना शुरू किया और आज गौमाता और गौवंशो को श्रीनगर क्षेत्र में लगातार भोजन और चिकित्सा प्रदान की जा रही है अजय के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रीनगर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी ने कहा कि सेवा का उत्कृष्ट मापदण्ड गौसेवा संवर्धन समिति ने स्थापित कर लिया है कहीं भी गौमाता पुकारती है या कहीं भी गौमाता कराहती है तो गौ सेवा संवर्धन समिति वहां पर पहुंच जाती है। आगे उन्होंने कहा कि कृष्णालोक ट्रस्ट जैसे अनगिनत गौ प्रेमियों के सहयोग से समिति के सदस्यों का मनोबल निश्चित ही बढ़ेगा मैठाणी ने कहा कि अजय जैसे कार्यकर्ता समिति की रीढ़ हैं वो जहां जाएंगे गौमाता की कृपा से उनका भविष्य सदा उज्ज्वल रहेगा। इस मौके पर गोसेवा संवर्धन समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी,उपाध्यक्ष आंनद भंडारी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद बड़थ्वाल, आँचल, वंदना, प्रकाश, हिमांशु भारद्वाज, दिनेश घिल्डियाल, अजय कुकरेती, सहित समिति के सभी सदस्यों ने अजय कुकरेती को शुभकामनाएं प्रेषित की कृष्णालोक ट्रस्ट से आये हुए सभी सदस्यों व विपिन चंद्र मैठाणी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनगर का आभार व्यक्त किया मंच संचालन समिति के कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाश नौटियाल ने किया