गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गठित देश के सबसे मुखर संगठन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत द्वारा जयदीप रावत को विगत सप्ताह संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था l इससे पूर्व रावत प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे l अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा गढ़वाल मंडल के संरक्षक जसपाल रावत, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता डॉ कमलेश कुमार मिश्र, जनपद अध्यक्ष भवान सिंह रावत, राजकीय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज काला, संग्राम सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत, प्रेम चंद्र ध्यानी, देवेंद्र सिंह रावत,रेवती नंदन डंगवाल, प्रवीण कुमार, प्रदीप रावत, संजय नेगी, सन्तोष खंडूरी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी मौजूद थे l कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के जनपद अध्यक्ष भवान सिंह नेगी द्वारा किया गया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि मोर्चा देश भर में पुरानी पेंशन बहाल होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा l मोर्चा द्वारा 12 जुलाई से 16 जुलाई तक एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आगामी 10 अगस्त को दिल्ली दिल्ली के जंतर मंतर से संसद मार्च का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर के 36 से अधिक संगठन शिरकत कर रहे हैं l इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा भी पूरी ताकत के साथ प्रतिभाग करेगा l एक अनुमान के मुताबिक इसमें देश भर से 10 लाख के आसपास कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि राजनेताओं के दोहरे चरित्र को हम आम नागरिकों तक सामने लाने में कामयाब हुए हैं और बहुत जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल करवाने में भी कामयाब होंगे l इसके लिए संगठन हर तरह के प्रयास कर रहा है और 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाल करने का मोर्चे ने लक्ष्य रखा गया है l
सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला, मतंग मलासी ,भक्ति लाल शाह ने भी रावत के अध्यक्ष बनने में खुशी का इज़हार किया है l