रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी पच्चीस जुलाई को बोर्ड की बैठक में नगर के लीज से संबधित मामलों के निस्तारण,जलभराव की समस्या को दूर करने तथा निगम के सफाई कर्मियों के लिए आवश्यक उपकरणों,ट्रैक्टर व कूड़ेदान आदि की खरीदारी हेतु विभिन्न विषयों को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।नगर निगम स्थित कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि आगामी बोर्ड बैठक में उपरोक्त विषयों पर प्रस्ताव लाये जाएंगे,जिससे कि नगर का चौमुखी विकास हो सके।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा वर्षा से जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करवाया जा रहा है।निगम के सभी अधिकारी एवं पूरी टीम नगर के विभिन्न वार्डों में हुई जल समस्या से निपटने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है और काफी हद तक वर्षा के भरे पानी को निकाला भी जा चुका है।नालों की युद्ध स्तर पर सफाई हो रही है।उन्होंने कहा कि नगर में जलभराव की समस्या काफी वर्षों पुरानी है और इसके समाधान के लिए पूर्व में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि गत पन्द्रह वर्षों से लगातार रुड़की का प्रतिनिधित्व कर रहे जनप्रतिनिधि की उपेक्षा के चलते आज नगर में जो जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है,इसके लिए वे ही पूरी तरह जिम्मेदार हैं।नगर में जल निकासी के लिए कोई कार्य नहीं हुआ,जिसके चलते आज नगरवासियों को जल वर्षा से हुई कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि
उनके द्वारा चुनाव जीतने के पश्चात लगातार प्रतिवर्ष नालों की तह तक सफाई का कार्य कराया जाता रहा।कई नालों का पक्का निर्माण कराया गया,इसके अलावा नगर के सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता को लेकर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।नगर में कई पार्कों का निर्माण भी उनके द्वारा कराया गया है,जोकि बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धि है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार जनपद एवं रुड़की नगर में हुए जलभराव तथा इससे हुई आर्थिक हानि को लेकर बेहद गंभीर है।उन्होंने जल वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की तो,वहीं इन क्षेत्रों में जलभराव जैसी समस्या के निराकरण के लिए ठोस कदम उठाए हैं,जो सराहनीय है।