हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की शोध छात्रा शिवानी बनी असिस्टेंड प्रोफेसर शिक्षकों और छात्रों ने जताई खुशी

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुंगुणा गढ़वल विवि के बिड़ला परिसर के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की शोधार्थी शिवानी भगत का हिमांचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन हुआ है। उनके राजकीय महाविद्यालय ऊना हिमाचल प्रदेश में सहायक अध्यापक पद पर चयनीत होने पर विभाग के शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है। हिमांचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। शिवानी मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं और गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर से प्रो.किरन डंगवाल के निर्देशन में शोध कार्य कर रही है। शिवानी भगत हिमांचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित होने से पूर्व गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र विषय की गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं व साथ ही उन्होंने नेट जेआरएफ, गेट व जेके सेट की परीक्षाएं भी उत्तीर्ण कर चुकी है। इस मौके पर समाजशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.किरन डंगवाल ने शिवानी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये विभाग के साथ ही सम्पूर्ण विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि है। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा. जे.पी भट्ट, डा. उमा बहुगुणा, सतीश गुसांई, डा. दिनेश चौधरी, डा. राजेंद्र रावत, शोध छात्र अंकित उछोली, राजेंद्र बिष्ट, धारणा शर्मा आदि ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है।