गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। हेमंती नंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय में छात्र हितों से जुडी मांगों को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने डीएसडब्ल्यू से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने लाईफ सांइस विभाग के छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं के बारें बताया। गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी को भेजे ज्ञापन में एनएसयूआई संगठन के सूरज नेगी ने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में वॉटर कूलर न होने के चलते विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों को पानी पीने के लिए दूसरे विभाग मे जाना पड़ता है। उन्होंने जल्द से विभाग में वाटर कूलर लगाये जाने की मांग की है। साथ ही लाइफ साइंस के विभाग में सायनिक पदार्थ उपलब्द न होने के कारण शोध छात्र- छात्राओं को स्वयं के रासायनिक पदार्थ खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने विभागों में रसायन पदार्थों कै उपलब्ध करवाने और विश्वविधालय के सभी वॉशरूम मे साफ-सफाई करवाने के साथ ही लाइफ साइंस के विभागों में नए उपकरण उपलब्ध करवाएं जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें। ज्ञापन देने वालों में आकाश रतूडी, मोहित राणा, मयंक बहुगुणा, प्रशांत गैरोला आदि मौजूद थे।