गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत श्रीनगर मंडल में प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष मीना गैरोला के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष उषा कंडारी की अध्यक्षता में मिलेट फूड यानी मोटे अनाज का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अनिता बूढ़ाकोटी ने बताया कि मोटा अनाज खाने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है साथ ही बताया कि सभी लोग हर बूथ पर जाकर मोटे अनाज का प्रचार प्रसार करें जिससे स्वस्थ समाज की कल्पना के सपने को साकार किया जा सके जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीना गैरोला ने बताया कि पौड़ी जिले के सभी मंडलों में मिलेट फूड़ के कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिससे सभी बहनों का आपस में सामंजस्य बना रहे साथ ही मोटे अनाज का भी प्रचार-प्रसार किया जा सके महिला मोर्चा की नगर मंडल अध्यक्ष उषा कंडारी ने मिलेट फूड़ के कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार जताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा अनीता बुढाकोटी ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मीना गैरोला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति गोस्वामी ,अल्प संख्या मौर्चा जिला अध्यक्ष नगमा तौफीक, पूर्व सभासद प्रमिला भंडारी,पूर्व सभासद पूजा गौतम,जिले की महामंत्री मीना असवाल, मंडल के मंत्री शांति भट्ट ,उपाध्यक्ष आशा पुरी, गुड्डी गैरोला, पार्वती पटवाल ,उमा गुनसोला ,सुनीता गैरोला, राजेश्वरी पुरी ,रेखा रावत ,ललिता नेगी ,पूजा पुरी, प्रीति बडोनी ,रेनू सुंद्रियाल ,कमला पवार, मीडिया प्रभारी मोनिका कंडारी और जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, ,सुधीर जोशी,गणेश भट्ट, पंकज सती आदि लोगों ने मौजूद रहकर महिलाओं के इस मिलेट फूड़ के कार्यक्रम में अपना सहयोग भी प्रदान किया ।।