पेड़ की देखभाल करना भी जरूरी – विजय कप्रवांण

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी जिला पौड़ी के द्वारा प्रत्येक बूथ पर हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण किया गया जिसमें पौड़ी जिले के श्रीनगर मंडल में बूथ नंबर 105 पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी विजय कप्रवांण एवं जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं आदि ने वृक्षारोपण किया। भारतीय जनता पार्टी पौड़ी जिले के प्रभारी विजय कप्रवांण ने श्रीनगर मंडल के 105 बूथ पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में वृक्षारोपण करने के बाद कहा कि पौड़ी जिले के सभी मंडलों के सभी बूथों पर हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी को भविष्य में वृक्षों की देखभाल करने के लिए भी कहा गया है जिससे जो भी पौधे हमारे द्वारा लगाए गए हैं वह जीवित रहे और पर्यावरण को शुद्ध रखने में वह हमारी मदद करें। विजय कपरवान ने कहा कि पौड़ी जिले के सभी बूथों पर आम,आंवला, जामुन,नीम,पीपल एवं बड़ आदि के पौधे लगाए गए हैँ। भारतीय जनता पार्टी पौड़ी जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने कहा कि जैसे शरीर को संपूर्ण जीवन के लिए स्वस्थ रखने हेतु योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना अति आवश्यक होता है ऐसे ही जो पौधा हमारे द्वारा लगाया गया है उस पौधे को जीवन भर फलता फूलता देखने के लिए उसकी भी प्रतिदिन देखरेख करनी पड़ती है इसलिए हरेला पर्व पर लगाए गए पौधों कि हमेशा देख रेख करते रहें जिससे वह पौधे जीवन भर हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ फलदार वृक्ष भी हमें भविष्य में फल देते रहें। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बूथ नंबर 105 पर वृक्षारोपण करने वालों में भारतीय जनता पार्टी पौडी जिला प्रभारी विजय कप्रवांण , जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली , जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट , विनय घिल्डियाल, मंडल कोषाध्यक्ष हरि सिंह बिष्ट ,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज रावत आदि लोग मौजूद रहे।