सहसपुर -उत्तराखंड में हो रही अतिवृष्टि के कारण विधानसभा सहसपुर में भी काफी क्षेत्रों में नुकसान हुआ हैं। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शेरपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। विधायक को शेरपुर निवासी मुन्ना और दिनेश के कच्चे घर गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके तुरंत बाद विधायक नुकसान का जायजा लेने क्षेत्र में पहुंचे।
विधायक ने इस दौरान प्रभावित परिवारों से बात करके उन्हे ढांढस बंधाया और सरकार के माध्यम से नुकसान के समतुल्य मुआवजा दिलवाने हेतु आश्वस्त किया।
विधायक ने मौके पर ही तहसील प्रशासन को दूरभाष पर निर्देशित किया की क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की कार्यवाही करें।
विधायक ने कहा हमारी सरकार आम जनमानस के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है और हर संभव सहायता करने के लिए प्रयासरत हैं।
इस दौरान मंडल महामंत्री संजय दत्त भट्ट भी साथ रहें।