गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के वायुमंडलीय भौतिकी प्रयोगशाला एवं भौतिकी विभाग के ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। शनिवार को गढ़वाल विवि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तराखंड, गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग एवं लक्ष्य सोसायटी देहरादून से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समीक्षा अधिकारी, सचिवालय देहरादून किशन सिंह असवाल ने पर्यवारण संरक्षण एवं सतत विकास पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर मुख्य वक्ता सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विनीत कुमार मौर्य ने पर्यावरण और सूक्ष्म जीव संरक्षण के लिए सूक्ष्मजीवविज्ञानी दृष्टिकोण विषय के बारे में बताया उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण एवं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी हमारा मौलिक कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल विवि के मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार ने कहा कि बिगड़ा पर्यावरण हम सभी के लिए बीमारियां लेकर आ रहा है। कई ऐसी-ऐसी बीमारियां सामने आ रही है, जिनकी चपेट में आने से लोगों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है। पानी व हवा के प्रदूषित होने से लोग गंभीर रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग जागरूक हो, और पर्यावरण को शुद्ध बनाने की दिशा में अपने हाथ आगे बढ़ाए। इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में हिमानी भाटिया ने प्रथम, साक्षी बंसल ने द्वितीय और इशिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद में शोध छात्र रमन कत्तल ने प्रथम, नेहा कैंतुरा ने द्वितीय और शालिनी बिष्ट और अंशु भारद्वाज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में खुशी, मोनालिशा, सिमरन कौर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. आलोक सागर गौतम, हैप्रेक विभाग की सहायक प्रध्यापक डा. बबिता पाटनी, डॉ. लक्ष्मण सिंह कंडारी, करन सिंह, श्याम नारायण नौटियाल सहित आदि मौजूद थे।