जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जनपद में हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत आम जनमानस से की सावधानी बरतने की अपील

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशों पर जनपद में लगातार हो रही वर्षा के कारण संवेदनशील क्षेत्रों एवं राजमार्गों में भू-स्खलन/कटाव की स्थिति, जनपद के अंतर्गत नदी/नालों के जल स्तर में निरन्तर वृद्धि, लगातार वर्षा के कारण दैवीय आपदा की घटनाओं के दृष्टिगत लगातार निगरानी बरती जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आम जन-मानस की सुरक्षा के दृष्टिगत अपील की है कि नदी नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे व्यक्ति सावधान रहते हुए जल भराव की स्थिति में समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। इसके साथ ही जनपद अंतर्गत यात्रा के दौरान सावधानी बरतें, आवश्यक होने पर ही यात्रा करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ठहर जायें। किसी बडे़ पेड़ व खिसकने वाले पहाड़/चट्टानों के आस-पास न रूकें, नदी नालों के बहाव में हो रही निरन्तर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नदी/नालों के समीप न जाये। उन्होंने आपातकालीन स्थिति में जनपद में स्थापित जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र, पुलिस कंट्रोल रूम अथवा तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में जानकारी उपलब्ध करने की अपील की है।
तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबरों की सूची सलंगन है।