जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा रांसी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्टेडियम के आसपास हेलीपैड के लिए भूमि चिन्हित करने की दृष्टि से भी अवलोकन किया गया।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी ने रांसी स्टेडियम के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता को बेहतर रखते हुए शीघ्रता से निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा संबंधित अधिकारियों को लगातार इसकी निगरानी करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी दौरान जिलाधिकारी ने स्टेडियम के आसपास हेलीपैड निर्माण से की दृष्टिगत भूमि का चयन करने को लेकर अवलोकन किया तथा उप जिलाधिकारी सदर और ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्टेडियम के अगल-बगल हेलीपैड के निर्माण हेतु उपयुक्त लैंड साइट का चिंहित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें, कि किस स्थान पर हेलीपैड हेतु भूमि उपयुक्त रहेगी तथा भूमि कितनी मात्रा में तथा हेलीपैड तक आवागमन मार्ग इत्यादि को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड हेतु भूमि का सिलेक्शन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल चौहान सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।