गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी में आज 17वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि प्रो० प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस (29 जून, 1893- 28 जून, 1972) के जन्म दिवस के अवसर 29 जून को प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस” वर्ष 2007 से मनाया जाता है। 17 वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस की थीम “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ राज्य संकेतक ढांचे का संरेखण” निर्धारित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने देश के समाजार्थिक विकास के विभिन्न अवयवों के आंकलन एवं मापन की विधियों के विकास में प्रो० महालनोबिस के योगदान के संबंध में अवगत कराते हुए सतत विकास लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनाए जाने वाले रणनीति एवं अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में सभी की भागीदारी बढ़ाने हेतु इसकी जानकारी सभी शासकीय कर्मचारियों एवं त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को दी जा रही हैं। इस प्रक्रिया में 17 सतत विकास लक्ष्यों को 9 थीम आधारित प्रणाली से अवगत कराते हुये जी०पी०डी०पी०, बी०पी०डी०पी० तथा डी०पी०डी०पी० की अवधारणा के आधार पर जमीनी स्तर से आवश्यकताओं, संसाधनों के आंकलन एवं उनकी विकास हेतु योजनाएं तैयार की जा रही है। इस अवसर पर विरेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र कुमार, दिगम्बर सिंह कठेत सहित विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।