उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेशानुपालन में जनपद पौड़ी के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान एवं सफाई अभियान चलाया गया

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आदेशानुपालन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने “श्रम दान एवं सफाई अभियान” के अन्तर्गत घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में सफाई अभियान में प्रतिभाग किया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आयुक्त सभागार में जिला न्यायालय पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में जिला जज आशीष नैथानी ने कहा सभी ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है, स्वच्छता अभियान केवल एक दिन नहीं चलना चाहिए हमें अपने घर से इसकी शुरुआत करनी होगी। कहा कि सभी को प्रण लेना होगा कि पॉलीथिन का उपयोग नही करेंगे। श्रम दान एवं सफाई अभियान के तहत आज कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर 08 से 12 बजे तक चार घण्टे साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में 10 पर्यावरण मित्रों व पूर्व में स्कूलों में हुई चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में दिशा जाटव, आयुष व वैशाली को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में श्रीयांशी, नंदिता कोटनाला व भावना को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में परम सांस्कृतिक दल ने स्वच्छता जन जागरूकता पर शानदार नाटक की प्रस्तुति दी।
आयोजित कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली, एडीजे पारिवारिक न्यायालय भारत भूषण पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अध्यक्ष बार संघ पौड़ी मेहरबान सिंह भंडारी, ईओ नगर पालिका गौरव भसीन सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र छात्राएं व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित थे।