मेडिकल कॉलेज में उत्तराखंड नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा संपंन एक हजार 17 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में दोनो दिनों तक चली एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से आयोजित नर्सिंग व पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से संपंन हो गयी। परीक्षा को नकलविहिन बनाने के लिए परीक्षा कक्षों को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लेस किया गया था। जबकि परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी करायी गई। परीक्षा में पंजीकृत 1064 में से 1017 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जबकि 47 अनुपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने बताया कि बीएससी नर्सिंग में कुल 451 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 433 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 18 अनुपस्थित रहे। एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 03 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बीएससी पैरामेडिकल के लिए 201 पंजीकृत में से 192 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 09 अनुपस्थित थे। जबकि पोस्ट बीएससी नर्सिंग के लिए पंजीकृत दो छात्र शामिल रहे। इसके अलावा एएनएम के लिए पंजीकृत 204 में 193 ने परीक्षा दी। 11 अनुपस्थित रहे। जबकि जीएनएम के लिए 203 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 194 उपस्थित रहे। 9 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल के कोर्सो में दाखिला लेगे। परीक्षा में पर्यवेक्षक गढ़वाल विवि श्रीनगर के प्रो. मनमोहन रौथाण, प्रो. दीपक भंडारी सहित तीन सदस्य उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के रहे। कहा कि परीक्षा मेडिकल कॉलेज में शांतिपूर्ण ढ़ग से संपंन रही।