श्रीनगर विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम खिर्सू में हुआ संपन्न बूथ जीता चुनाव जीता की योजना बनाकर चलें सभी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं– डॉ. धन सिंह रावत

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल- महा जनसंपर्क अभियान के तहत श्रीनगर विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आज खिर्सु में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी पौड़ी जिले की अध्यक्षा सुषमा रावत रही ।। महा जनसंपर्क अभियान के तहत श्रीनगर विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को के बारे में बताया और कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में श्रीनगर विधानसभा में हम 11,000 मतों से जीते थे और इस समय हम 15000 मतों से जीतेंगे उन्होंने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को कैसे जीता जा सकता है उसके टिप्स भी दिए डॉ. रावत ने बताया कि उनके द्वारा श्रीनगर विधानसभा में लोगों को मकान, उज्ज्वला योजना ,आयुष्मान कार्ड ,निशुल्क राशन और शौचालय दिए गए हैं आगे की योजनाओं के संबंध में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि बिनसर महादेव मंदिर में बहुत जल्द 5000 लोगों का एक भंडारा कार्यक्रम रखा जाएगा उसके बाद पर्यटन सर्किट के तहत धारी देवी का उद्घाटन समारोह और देवलगढ़ मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम भी किया जाएगा उन्होंने सभी अलग-अलग मोर्चों को महापुरुषों पर कार्यक्रम करने के लिए भी कहा बताया कि महिला मोर्चा टिंचरी माई पर एक बड़ा कार्यक्रम करें , युवा मोर्चा पंथ्या दादा पर, मोलाराम तोमर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ आदि महापुरुषों पर सभी मोर्चा कार्यक्रमों का आयोजन करे जिससे अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़ा जा सके , श्रीनगर विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि संयुक्त मोर्चा सम्मेलन लोगों को आपस में एक दूसरे को समझने, विकास कार्यों को जानने, विकास कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाने, संगठन के कार्यों को जानने एवं समझने आदि के लिए रखा गया है और कहा कि सभी लोग अभी से ही आपसी भेदभाव भुलाकर 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं ,संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक लखपत सिंह भंडारी ने कार्यक्रम में पहुंचे श्रीनगर विधानसभा के पांचों मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री ,अन्य सभी मोर्चा के पदाधिकारियों का स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका आभार एवं धन्यवाद भी प्रकट किया ।।। संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में मुख्य वक्ता डॉ. धन सिंह रावत के साथ-साथ जिला अध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संपत रावत सरल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।।। महा जनसंपर्क अभियान के तहत श्रीनगर विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी पौड़ी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, कार्यक्रम संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, यूसीएफ के चेयरमैन मातवर सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संपत रावत , डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र रावत ,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नगमा तौफीक , जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र धिरवांण, खिरसू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल, पाबों मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी , पैठाणी मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी वीरा भंडारी, खिरसू महामंत्री अनिल भंडारी ,गणेश लाल टम्टा, अजब सिंह रावत, दिनेश पटवाल ,संजय गुप्ता ,हरि सिंह बिष्ट ,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंड़ारी, सौरभ पांड़े आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मनीषा बहुगुणा खिरसू मंडल महामंत्री ने किया– गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा , पौड़ी गढ़वाल।