मेयर गौरव गोयल ने जादूगर सम्राट के विशेष शो का फीता काटा,जादू कला को बताया भारत की प्राचीन कला

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सभी कलाओं के संवर्धन विकास केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है,बल्कि आमजन का भी दायित्व है।मेयर गौरव गोयल ने यहां वैशाली मंडपम में विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट अजूबा के विशेष शो का उद्घाटन करते हुए कहा कि जादू कला प्राचीन काल से हमारे देश में प्रचलित रही है और हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे नगर रुड़की में विश्व प्रसिद्ध जादूगर अजूबा दूसरी बार अपनी कला का प्रदर्शन करने आए हैं,जो नगर वासियों के लिए गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि नगर वासियों को चाहिए कि अधिक से अधिक जादूगर को शो देखें तथा उससे प्रेरणा लें।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जादूगर सम्राट अजूबा अपनी कला के माध्यम से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ तथा जल संरक्षण का संदेश देते हैं।उन्होंने कहा की नगर निगम की ओर से जो सहयोग जादूगर सम्राट अजूबा को अपेक्षित होगा दिया जाएगा।इस अवसर पर सम्राट जादूगर ने अपनी विशेष कला के द्वारा मेयर गौरव गोयल का स्वागत किया एवं उन्होंने फीता काट कर शो का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर मैनेजर अनिल कुमार,संजय दत्त,संजय वत्स,इमरान देशभक्त,सार्थक गोयल,सुनील राणा,विनीत कुमार,तुषार गोयल आदि मौजूद रहे।