रुड़की।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य जोर-शोर से जारी है।मेयर गौरव गोयल के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी छोटे व बड़े नालों की सफाई के लिए नाला सफाई गैंग की टीम लगाई गई है,जो नालों में जमी सील्ट को बाहर निकाल कर नाला सफाई कार्य कर रहे हैं।मेयर गौरव गोयल का कहना है कि उनका प्रयास है कि वर्षा से नगर निगम में क्षेत्र में जो जलभराव की समस्या उत्पन्न होती थी,उसका समाधान किया जाए और बरसात के पानी से नगर की गलियां जलमग्न न हों,इससे लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना भी उठाना पड़ता है।नगर वासियों के घरों अथवा दुकानों में बरसात का पानी भरने से उनका आर्थिक नुकसान भी होता है।नाला सफाई गैंग की पूरी टीम नगर निगम क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नालों में सफाई कार्यों में जुटी हुई है,ताकि भारी बरसात से पूर्व नाला सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से नगर निगम में बरसात के पानी से जलभराव की समस्या बनी हुई थी,जिस पर पिछले दो-तीन सालों में नालों की सफाई कराकर तथा नालों की मरम्मत का कार्य एवं ने नालों का निर्माण कार्य करा इस समस्या से निबटने में काफी हद तक सफलता मिली है।उन्होंने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में नगर की जनता से जो वादे किये थे कि नगर वासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी और नगर में किसी भी प्रकार की होने वाली जल निकासी के लिए उनके द्वारा नए नालों का निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि अपने लगभग चार वर्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा नगर निगम क्षेत्र में विकास एवं निर्माण के बेहतर कार्य कराए गए हैं।उनके द्वारा बिना भेदभाव किए सभी चालीस वार्डों में लगातार विकास के कार्य पूरे कराए जा रहे हैं।