गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियों, प्रतियोगिताओं, रैलियों का आयोजन कर हषोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कण्डोलिया मैदान से स्कूली छात्रों की पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम स्थाल रामलीला मैदान के लिए रवाना किया। पोरी ने रामलीला मैदान से पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए आमजन को सम्बोधित किया। जबकि जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को पर्यावरण साफ एवं सुरक्षित रखने के लिए अपने दायित्वों के सकारात्मक निर्वहन से भावी पीढिंयों को सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने जनपद की आमजन से पर्यावरण को सरंक्षित रखने के लिए सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता का पहला पैमाना जन-जन की सहभागिता, सक्रियता व जागरुपता है। स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कण्डोलिया में देवदार की 150 से अधिक पौध का रोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना जैफ-6 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमरगड्डी, दुगड्डा में मिशन लाईफ थीम पर पर्यावरण गोष्ठी, कीचन गार्डन के लिए बीज वितरण, पौध रोपण व सफाई अभियान चलाया गया। पंचायतराज विभाग दिशा-निर्देशन में जनपद की सभी ग्रामपंचायतों में विशेष बैठकों का आयोजन कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए ग्राम सभाओं की भूमिका को लेकर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।