संजय चौहान
मिसाल बना स्कूल!– पहाड के दूरस्थ विद्यालय गणाई के 14 मे से 12 छात्र छात्राओ को प्रथम स्थान, आयुष को 89% अंक मिले..
सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लाॅक के अति दूरस्थ राजकीय इंटर कालेज गणाई नें एक मिशाल पेश की है। विद्यालय की 12 वीं परीक्षा में 14 मे से 12 छात्र छात्राओ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि 10 वीं 11 छात्र छात्राओ में 7 छात्र छात्राओ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विद्यालय में 10 वीं में अध्ययनरत छात्र आयुष कुमार नें देहरादून के प्राइवेट स्कूल को छोड़ गणाई में एडमिशन लिया था, आज घोषित हुये नतीजों में आयुष नें 10 वीं में 88.6 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुष गणाई राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत शिक्षिका अपनी मौसी बिमला भाटिया के साथ रहता है। विद्यालय के छात्र छात्राओ की सफलता पर सभी शिक्षको नें बधाई दी। गणाई विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओ, शिक्षको नें एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि यदि बेहतर माहौल और शैक्षिक परिवेश प्रदान किया जाय तो दुर्गम मे रहकर भी बेहतर परिणाम दिये जा सकते हैं।