Menstrual Hygiene Day के अवसर पर “उपवा” के तहत पुलिस लाईन पौड़ी में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
प्रत्येक वर्ष 28 मई को International Menstrual Hygiene Day मनाया जाता है। इसका उद्देश्य Menstrual Hygiene और इससे जुड़ी बीमारियों के प्रति महिलाओं को जागरूक करना है।
गबर सिंह भंडारी
पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल – आज इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में आज दिनांक 28.05.2023 को जनपद की पुलिस लाईन में पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला अधिकारी/कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर व निःशुल्क जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महिला डॉक्टर निधि धस्माना (गायनोलोजिस्ट), ड़ॉ0 शिल्पी (गायनोलोजिस्ट), सीमा चौहान (कांउसलर) जिला अस्पताल पौड़ी व महिला डा0 नेहा काकरान (गायनोलोजिस्ट) बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को महिला सम्बन्धी रोगों एवं उनसे बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर, जागरूक करते हुए उनका सामान्य रक्त परीक्षण भी किया गया। साथ ही सभी महिलाओं को हाईजीन से सम्बन्धित प्रोडेक्ट भी वितरित किये गये।Menstrual Hygiene Day के अवसर पर “उपवा” के तहत पुलिस लाईन पौड़ी में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
प्रत्येक वर्ष 28 मई को International Menstrual Hygiene Day मनाया जाता है। इसका उद्देश्य Menstrual Hygiene और इससे जुड़ी बीमारियों के प्रति महिलाओं को जागरूक करना है। दैनिक विराट न्यूज चैनल गबर सिंह भंडारी पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल – आज इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में आज दिनांक 28.05.2023 को जनपद की पुलिस लाईन में पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला अधिकारी/कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर व निःशुल्क जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महिला डॉक्टर निधि धस्माना (गायनोलोजिस्ट), ड़ॉ0 शिल्पी (गायनोलोजिस्ट), सीमा चौहान (कांउसलर) जिला अस्पताल पौड़ी व महिला डा0 नेहा काकरान (गायनोलोजिस्ट) बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को महिला सम्बन्धी रोगों एवं उनसे बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर, जागरूक करते हुए उनका सामान्य रक्त परीक्षण भी किया गया। साथ ही सभी महिलाओं को हाईजीन से सम्बन्धित प्रोडेक्ट भी वितरित किये गये।