गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज जूनियर हाई स्कूल सौडू क्वीसू के भवन मरम्मत कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 17 लाख 65 हजार की है इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में फेल होने वाले बच्चों को पास होने का मौका अंक सुधार के रूप में उसी महीने पेपर दिला कर दिया जाएगा जिससे उनका भविष्य बनने में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो एकल पुरुष के लिए भी उन्होंने छुट्टियों की व्यवस्था की बात कही उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उनके अंक प्रतिशत के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाएगी साथ ही बताया कि श्रीदेव सुमन और शिवानंद नौटियाल की छात्रवृत्ति को दोगुना कर दिया गया है । स्कूल के सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत कार्य शिलान्यास अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सभी सुविधाओं के साथ-साथ किताबों की भी कोई परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने स्कूलों में बुक बैंक बनाने का निर्णय लिया है साथ ही कहा कि क्लस्टर स्कूल बनाने का भी उनके द्वारा निर्णय लिया गया है जिसमें लगभग एक करोड़ की धनराशि का खर्चा वहन किया जाएगा यह स्कूल 5 किलोमीटर के दायरे में रखे जाएंगे जिसमें बच्चे को स्कूल आने का किराया भी दिया जाएगा, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 10 साल से अधिक एक ही स्थान पर जमे हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का ट्रांसफर भी किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल,गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पौड़ी गढ़वाल, जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी, खिरसू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भरद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती, प्रधान संघ अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा, खिरसू मंडल महामंत्री अनिल भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, मंडल मीडिया प्रभारी अनंत भंडारी, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुबोध चमोली आर टी इ प्रभारी खिरसू ने किया।