डॉ हेमंत सिंह चौहान
रुद्रपुर-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जनपद उधम सिंह नगर कार्यकारिणी की एक बैठक जिला कार्यालय निकट जे पी एस , गंगापुर रोड में संपन्न हुई, बैठक में उप शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों में 25% आरक्षित गरीब निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए होने वाले प्रवेश आवेदन पत्रों के जमा किए जाने में की जा रही नियमों की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया गया।
इस बाबत निर्णय किया गया कि अग्रिम कार्य दिवस तक व्यवस्था न सुधरी तो मुख्य शिक्षा अधिकारी ,उधम सिंह नगर को ज्ञापन देते हुए उप शिक्षा अधिकारी,रुद्रपुर के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरकारी विद्यालयो में सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कूल गणवेश में खरीद-फरोख्त पर चर्चा हुई । उक्त के संबंध में द्वारा मान्य शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित करते हुए सुझाव दिया गया कि प्रत्येक नामांकित बच्चे को बिना किसी जाति आरक्षण को आधार मानते हुए बच्चे या उसके माता पिता अभिभावक के बैंक खाते में गणवेश की धनराशि भेजा जाना चाहिए। विद्यालय द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म को बच्चा और उसके अभिभावक कहीं से भी खरीदे जाने हेतु स्वतंत्र होने चाहिए।
ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह जी लोक अदालत की पूर्व सदस्य श्रीमती सुभाषिनी द्विवेदी जी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र गंगवार जी ,सूर्यमणि मिश्रा जी राकेश मुंजाल जी ,किशन शर्मा ,हेमंत सिंह राणा जी ओम शुक्ला ,अनिल ,राज शुभम पाल आदि उपस्थित थे बैठक का संचालन जिला सचिव डॉ हेमंत सिंह चौहान ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप पजव्वल्न कराते हुआ किया।