नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने किया हल्द्वानी स्थित महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण, जाना संवासिनियों का हालचाल
हल्द्वानी: आज जनपद नैनीताल की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी स्थित महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र पहुंची जहां उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने महिला कल्याण केंद्र में निवासरत संवासिनियों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।जहां कुछ संवासिनियों ने अपनी-अपनी विभिन्न समस्याओं से मंत्री रेखा आर्या को अवगत कराया।जिनके निस्तारण के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि सरकार संवासिनियों के प्रति गंभीर है और उन्हें समाज की मुख्यधधारा में लाने के लिए हर संभव कार्य कर रही है।
वही प्रभारी मंत्री ने रसोईघर, कक्षों, शौचालय आदि का निरीक्षण किया।इस दौरान हल्द्वानी स्थित पुर्नवास केंद्र में शिशु सदन ना होने पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर साशन को भेजा जाएगा ताकि बच्चो को अन्यत्र ना भेजना पड़े,साथ ही उन्होंने स्थित बिल्डिंग के मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा।
जनपद भ्रमण पर आई प्रभारी मंत्री ने किया खाद्य गोदाम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में आज प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य गोदाम का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी जरूर व्यवस्थाओं को जल्द बेहतर करने के निर्देश दिए।कहा कि सरकार खाद्य योजना के तहत जरूरतमंदों को खाद्यान उपलब्ध कराती है ऐसे में गोदामों में सभी चीजें ठीक होनी चाहिए ताकि अनाज को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।