बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने पर श्रीनगर में निकाली गई झांकी

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल –  देवभूमि श्रीनगर में भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने के उपलक्ष्य में श्रीनगर गढ़वाल स्थित पौराणिक बद्रीनाथ मंदिर में देर सायं को एक भव्य विशाल झांकी शहर में निकाली गई जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन कर भक्त श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही भागीरथी कला संगम के द्वारा इस झांकी को बहुत ही खूबसूरत मंचन किया और भागीरथी कला संगम के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन कर समा बांधा कर भगवान बद्री विशाल की झांकी में पूर्ण सहयोग दिया भगवान बद्री विशाल के श्रीनगर मंदिर प्रांगण से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग से होते हुए गणेश बाजार, अपर बाजार, कंसमर्दनी रोड, बदरीनाथ रोड, काला रोड, नर्सरी रोड, थाना रोड, गुरूद्वारा रोड़,शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नाचते झूमते गाते हुए श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक गोला पार्क में भगवान बद्री विशाल की जय जय कार करते हुए शहर को भक्तिमय माहौल बना कर रख दिया।
इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस शुभ अवसर पर मंदिर के पुजारी पहलाद भट्ट, बुद्धिबल्भ उनियाल,संजय घिल्डियाल,आशिष उनियाल, जितेन्द्र रावत,लखपत सिंह भण्डारी, वासुदेव कंडारी, जितेन्द्र धिरवाण,विजयलक्ष्मी, संगीता देवी,गुडडी विष्ट,सुधा भट्ट, सुशीला देवी, पिताम्बरी देवी, गोविंदी देवी, सुषमा बड़थ्वाल, दुर्गी उनियाल, भागीरथी कला संगम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,मुकेश नौटियाल, देवेन्द्र भट्ट,मंगल सिंह भण्डारी, अर्जून नेगी, संजय कोठारी, हरीश उनियाल, दिनेश लिंगवाल, जगदंबा प्रसाद मैठाणी, भानेश असवाल, निक्की लिंगवाल आदि भक्त एवं श्रद्धालु लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।