“भिक्षा नही शिक्षा दें” Support to aducate a child

“ऑपरेशन मुक्ति अभियान”

“भिक्षा नही शिक्षा दें” Support to aducate a child

चमोली-जनपद चमोली की ऑपरेशन मुक्ति टीम व AHTU टीम द्वारा द्वितीय चरण में बच्चों के चिन्हिकरण/स्कूल दाखिला की कार्यवाही-

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड,  की पहल पर प्रदेश भर में बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत  प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस अधीक्षक चमोली  के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति टीम व AHTU टीम द्वारा दिनांक 25.04.2023 को चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही के दौरान जोशीमठ क्षेत्र में रहने वाले 02 बच्चों कपिल उम्र 14 वर्ष, राहुल 8 उम्र वर्ष का राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ में दाखिला कराया गया। अभिभावकों द्वारा बताया गया कि कोविड काल में लॉकडाउन के दौरान दोनों का स्कूल छूट गया था। ऑपरेशन मुक्ति टीम व AHTU टीम द्वारा अभिभावकों की काउंसलिंग कर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया एवं शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताया गया शिक्षा के जरिए ही आपके बच्चे एक अच्छा भविष्य और एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं, बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षा उनका अधिकार है, अभिभावकों द्वारा भी अब नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आश्वासन दिया गया।