मेयर गौरव गोयल के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमा समाप्त,पुलिस ने विवेचना करने के बाद सभी आरोप झूठे पाए

इमरान देशभक्त

रुड़की।मेयर गौरव गोयल के खिलाफ वर्ष 2020 में विरोधी पक्ष की ओर से दर्ज कराए गए मारपीट,झगड़ा व छेड़छाड़ का मुकदमा समाप्त हो गया है,यानी कि पुलिस ने अपनी विवेचना में आरोप सही नहीं पाए हैं,जिस कारण पुलिस की ओर से मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाकर संबंधित कोर्ट में दाखिल की,जोकि कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मुकदमा समाप्त कर दिया।यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले में अंतिम रिपोर्ट पहले ही दाखिल कर चुकी थी,किन्तु विरोधी पक्ष द्वारा पहली अंतिम रिपोर्ट पर ऐतराज दाखिल किया था और कोर्ट ने जिस कारण इस मुकदमे की पुनः विवेचना कराई,लेकिन पुनः विवेचना में भी आरोप सही नहीं पाए गए,जिस कारण पुलिस ने दोबारा अंतिम रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में भेजी जोकि अपर वरिष्ठ सिविल जज/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुड़की,जिला हरिद्वार चित्रा रावत की कोर्ट ने मुकदमा समाप्त कर दिया।