गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल श्रीनगर गढ़वाल – अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पौड़ी पुलिस ने कीमत लगभग 1 लाख रुपये।
शराब की खरीद फरोख्त करने वाले शराब तस्करों पर पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे की टीम का चला चाबुक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनाँक 20.04.2023 को शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्यामदत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग खेड़ा खाल में अभियुक्त शितेज उर्फ लक्की को 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या UK12 A- 7558 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह उपरोक्त शराब को आसपास के गांव में बेचने के लिए खेड़ाखाल बचणस्यूं रुद्रप्रयाग से ला रहा था। जिस सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली श्रीनगर में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
नाम पता अभियुक्त
शितेज उर्फ लक्की (उम्र-23 वर्ष) पुत्र जयराम, निवासी-मोची टम्टा मोहल्ला, श्रीनगर, पौडी गढ़वाल।
बरामद माल
1. 10 पेटियों के अंदर (Soulmate Each Other original whisky-480 पव्वे
2. 05 पेटियों के अंदर soulmate blue whisky -240 पव्वे।
पुलिस टीम
उप निरीक्षक अजय कुमार
मुख्य आरक्षी 229 ना0पु0 संजय कुमार
मुख्य आरक्षी 169 ना0पु0 महेन्द्र सिंह
मुख्य आरक्षी 158 ना0पु0 दिनेश चन्द्र
आरक्षी 372 ना0पु0 प्रदीप नौटियाल
आरक्षी हरीश (C.I.U)