हरिद्वार – स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा स्थापित (1922- 2022 ) गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज, हरिद्वार वर्तमान नाम गुरुकुल परिसर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गरिमामयी 100 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं गुरुकुल एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 एवं 23 अप्रैल 2023 को किया जा रहा है। आज कार्यक्रम की तैयारी बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर सुनील जोशी कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा की गई। अवसर पर परिषद निदेशक प्रोफेसर पंकज शर्मा, डॉक्टर संजय गुप्ता उप कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय , गुरुकुल स्नातक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार रावत, गुरुकुल स्नातक संघ के महासचिव डॉ यतेंद्र मलिक, डॉ० ध्रुवेन्द्र भदोरिया ( राष्ट्रकवि), डॉ वीरेंद्र सिंह मलिक, प्रो०विपिन चंद्र पांडे, डा०राजीव कुरेले, प्रो० उत्तम शर्मा, डॉ विपिन अरोड़ा, डा०एस०पी०सिंह आदि शिक्षक गण एवं पूर्व स्नातक उपस्थित रहे । आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर संजय गुप्ता एवं परास्नातक संघ के महासचिव डॉ यतेंद्र मलिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज का गरिमामई इतिहास रहा है, यहां के आयुर्वेद स्नातकों ने देश एवं विदेश में नाम किया है तथा उच्च पदों पर सुशोभित रहे हैं। 100 वर्ष की इस ऐतिहासिक यात्रा पूर्ण करने पर विश्वविद्यालय एवं परास्नातक संघ संयुक्त रूप से एक भव्य आयोजन करने जा रहा है जिसमें सबसे अधिक संपूर्ण देश से आयुर्वेद के स्नातकों के आने का कार्यक्रम है। कल कार्यक्रम का उद्घाटन , धन्वंतरी मंदिर का लोकार्पण, एवं शताब्दी द्वार के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्य अतिथि रूप में महामहिम मा० ले० ज० (से.नि.) गुरमीत सिंह कुलाधिपति / मा० राज्यपाल उत्तराखण्ड
के कर कमलों द्वारा दिनाक 22 अप्रैल 2023 प्रातः 11:00 बजे सम्पन्न होगा। इस अवसर पर
मा० श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक'(सांसद, हरिद्वार), प्रोफेसर सुनील जोशी कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण (कुलपति, पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार) श्री कुंवर बृजेश सिंह(मा० राज्यमंत्री, लोकनिर्माण विभाग, उ०प्र०), स्थानीय विधायक श्री आदेश चौहान जी, स्नातक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार रावत, प्रोफेसर पी०के० प्रजापति कुलपति सर्वपल्ली राधा कृष्ण आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर आदि की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। आयोजन सचिव डा०संजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में वैज्ञानिक सत्र, स्नातकों का व्यक्तित्व परिचय, एवं वरिष्ठ स्नातकों का सम्मान एवं प्रतिष्ठा कार्यक्रम, संस्मरण, आयुर्गंगा पत्रिका का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश के सुप्रसिद्ध राष्ट्रकवि डॉ० ध्रुवेन्द्र भदोरिया श्रीकांत जी आदि वरिष्ठ कवियों की उपस्थिति में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक उत्तराखंड के विभिन्न अंचलों की प्रस्तुतियां, गुरुकुल के पूर्व स्नातक एवं वर्तमान छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के टैलेंट शो गीत संगीत म्यूजिकल कार्यक्रम आदि किये जाएंगे। परास्नातक संघ के महासचिव डॉ यतेंद्र मलिक ने कहां की दिनांक 23 अप्रैल को दोपहर सत्र में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा, पूर्व में किए गए आय व्यय आदि का ब्यौरा, तथा स्नातक संघ द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं मार्गदर्शन तय किया जाएगा। प्रोफेसर पंकज शर्मा कैंपर डायरेक्टर ने इस कार्यक्रम में आने वाले संपूर्ण देश एवं विदेश से आए गुरुकुल आयुर्वेद स्नातकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के व्रत कवरेज एवं प्रकाशन के लिए हरिद्वार के सभी वरिष्ठ मीडिया संस्थानों मीडिया बंधुओं पत्रकार बंधुओं से आग्रह किया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग कर के आयोजन को सफल बनाएं।