कोतवाली कीर्तिनगर में पीआरडी जवानों ,पुलिस कर्मियों को चार धाम यात्रा के दृष्टिगत दिया गया आपदा व आपदा प्रबंधन (भूकंप,भूस्खलन आदि ) के दौरान राहत व बचाव कार्य व सी पी आर,प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण*

 

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल – आज दिनांक 16.04.2023 को कोतवाली कीर्तिनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुक्रम में समस्त पुलिसकर्मियों, पीआरडी जवानों को एसडीआरएफ यूनिट श्रीनगर के द्वारा आपदा के दौरान बचाव के तरीकों,रेस्क्यू करने व फर्स्ट रिस्पांडर के तहत प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आगामी चार धाम यात्रा व पर्यटन सीजन 2023 के दृष्टिगत दैवीय आपदा एवं आपदा प्रबंधन, भूकंप, भूस्खलन, दैवीय एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके, तथा आपदा के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया।
तथा अपने आस पास मौजूद संसाधनों का उपयोग आपदा के समय राहत एवम् बचाव कार्यों में करने ,आपदा में चोटिल हुए लोगो को प्राथमिक उपचार देने, दुर्घटना में बहते रक्त को रोकने के तरीके, स्पलित बांधना, सीपीआर संबंधित जानकारी देना, आपातकालीन नंबर पर कॉल करना (जैसे 108,112 नंबर) फैक्चर होने की दशा में तात्कालिक परिस्थिति में संभव इ उपचार करना आदि, सांस यकायक रुकने की दशा में , हाथ से चेस्ट में पंपिंग करने का तरीका, साथ ही आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भूकंप, भूस्खलन, बादल फटना आदि आपदाओं के दौरान व पूर्व में तथा आपदा के पश्चात होने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी, एवं रोप रेस्क्यू के अंतर्गत रोप बांधने के तरीको, रोप क्लाइंबिंग तथा रोप रेस्क्यू के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर द्वारा सभी पुलिस जवानों व पीआरडी जवानों को आगामी चार धाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने, ड्यूटी के दौरान अनुशासित रहने तथा आपदा की स्थिति में यात्रियों/श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया गया।