चमोली – बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की मुहिम “ऑपरेशन मुक्ति” के अंतर्गत पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही दिया गया आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश पर “ऑपेरशन मुक्ति भिक्षा नही शिक्षा दें” के तहत उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार चमोली जनपद में ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाए जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10/04/2023 को राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी में स्कूली बच्चों एवं उपस्थित विद्यालय स्टाफ को भिक्षावृत्ति का उन्मूलन कर शिक्षित समाज को स्थापित करने हेतु जागरूक किया गया। सभी लोगों से भिक्षावृत्ति जैसे बुराईयों का अंत करने के लिए अपना अभिन्न योगदान देने की अपील की गई।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस के आपातकालीन नंबरों(1090/112) पर सूचित करने की अपील की गई। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी रेखा उप्रेती व प्रियंका द्वारा विद्यालय की छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।