फायर कर्मियों की त्वरित कार्यवाही व सूझबूझ से दुकानों में लगी आग पर समय रहते पाया काबू, एक बड़ा हादसा होने से टला

चमोली-फायर कर्मियों की त्वरित कार्यवाही व सूझबूझ से दुकानों में लगी आग पर समय रहते पाया काबू, एक बड़ा हादसा होने से टला

आज दिनांक 06.04.23 को कोतवाली चमोली व फायर सर्विस गोपेश्वर को डीसीआर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नन्दप्रयाग घाट रोड़ पर स्थित 04-05 दुकानों में आग लगी है। उक्त सूचना पर चौकी नन्दप्रयाग व फायर सर्विस गोपेश्वर के कर्मी मय आपदा उपकरणों व फायर टेण्डर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, आग तेजी से अन्य दुकानों की ओर बढ़ रही थी फायर सर्विस के कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, मौके पर स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम चालक अमर सिंह, चालक नरेश सिंह, Fm अनूप सिंह, Fm प्रवीण उनियाल, FM लोकपाल टाकुली, Fm लतेश कुमार मौजूद रहे।