*ट्रेजरी में तैनात कर्मचारि काअलकनंदा नदी में मिला शव लम्बे समय से बिमार चल रहा था*

 

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल – कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्रांर्गत ढूंढप्रयाग में अलकनंदा नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है। कीर्तिनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए श्रीकोट भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बीमार चल रहा था, जिस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक, बीती 4 अप्रैल को राकेश नेगी (33) ने आत्महत्या कर ली थी। राकेश पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत था। वो पौड़ी के कांडई गांव का रहने वाला था। पुलिस की मानें तो राकेश का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था। जिससे परेशान होकर राकेश ने खौफनाक कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, अलकनंदा नदी में लापता होने के बाद यानी कल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अलकनंदा नदी में सर्च अभियान चलाया। बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान अलकनंदा नदी से राकेश नेगी का शव बरामद हुआ। कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि राकेश के आत्महत्या करने की जानकारी अलकनंदा किनारे पूजा करने गए लोगों ने दी थी। बताया कि राकेश का शव अलकनंदा नदी से बरामद कर लिया गया है। परिजनों इसकी जानकारी दे दी गई है। शव के पोस्टमार्डम कराने के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती हुई पुलिस।