पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा कैबिनेट मंत्रियों एवं विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर

गढ़वाल श्रीनगर गढ़वाल – राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने पेंशन बहाली पखवाड़े के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री , सुबोध उनियाल , सौरभ बहुगुणा के माध्यम से मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली ज्ञापन प्रेषित किया साथ ही यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के माध्यम से भी ज्ञापन प्रेषित किया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर सकारात्मक कदम लेगी, और इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी ताकि कर्मचारियों का अहित ना हो, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा निश्चित ही पुरानी पेंशन बहाली का मामला सरकार के संज्ञान में है और वह कर्मचारियों की पीड़ा को समझते है, और पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री से स्वयं वार्ता करेंगे, उन्होंने कहा कर्मचारी परेशान ना हो पुरानी पेंशन पर सरकार कर्मचारियों के हित में निर्णय लेगी, विधायक संजय डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग जायज है और उचित मंच पर उनके द्वारा कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को रखा जायेगा और सरकार को कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। मोर्चे के पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोर्चे द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है आने वाले दिनों में इन्ही प्रयासों के बदौलत कर्मचारियों की पुरानी पेंशन निश्चित रूप से बहाल होगी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल प्रदेश महिला अध्यक्ष बबिता रानी देहरादून जिलाध्यक्ष माखनलाल शाह टिहरी महासचिव खुशहाल रावत आदि मौजूद रहे।