ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं साइबर अपराधी-संजीत कुमार

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में बढ़ रहे साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत  देहरादून महिला इकाई की जिला बैठक संपन्न

देहरादून -अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत  देहरादून महिला इकाई की मासिक बैठक, भारत माता की आरती, दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुई , बैठक में मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं आईएसबीटी पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कुमार रहे,

बैठक में आईएसबीटी पुलिस चौकी प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के ऐप गौरा शक्ति में कामकाजी, घरेलू महिलाएं या फिर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.और अपनी बातें खुलकर कह सकती हैं. अगर किसी भी महिला या फिर बालिका की शिकायत आती है, तो उसे गोपनीय रखा जाता है ,महिलाओं से संबंधित समस्याओं एवं उत्पीड़न जैसी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने हेतु गौरा शक्ति उत्तराखंड ऐप के बारे में जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन कराने हेतु जागरूक किया गया।

आईएसबीटी पुलिस चौकी प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी और बताया कि आप अपना पिन व ओटीपी नंबर किसी से शेयर न करें। इंटरनेट बैकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेटध् यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी।

उन्होंने फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में साइबर अपराध की जानकारी दी तथा सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति जागरूक किया ।

उपनिरीक्षक उप निरीक्षक संजीत कुमार ने फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड, पालिसी, चिट फंड, लाटरी का लालच देकर की जाने वाली जालसाजी, ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल आदि के बारे में जागरूक किया गया।

उन्होंने वर्तमान समय में नये-नये तरीको से हो रहें साईबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, मादक पदार्थों/ड्रग्स से बचाव, महिला संबंधी अपराधों, महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए विभिन्न कानूनों के बारें में जागरूक किया गया। उन्होंने पुलिस सहायता नं 112, 1090, साइबर सहायता नंबर 1930 तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा बनाये गये गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप तथा ट्रैफिक आई एप के बारें मे जानकारी दी।

बैठक में पर्यावरण ,महिला जागरण, संगठन का तहसील स्तर तक विस्तार व महिला  इकाइयों का अलग से गठन और ग्राहक जागरण अभियान, स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई ,

प्रांतीय प्रांतीय महिला जागरण प्रमुख जी ने ग्राहक पंचायत द्वारा  किये जा रहे कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि किसी भी अर्थव्यवस्था में ग्राहक की भूमिका एक राजा की तरह होती है किंतु  यहां ग्राहक का शोषण कई तरह से किया जा रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य संगठित ग्राहक शक्ति खड़ी कर शोषण मुक्त समाज की रचना करना है।  जनपद में अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई और आगे विस्तार हेतु कार्ययोजना भी बनाई गई। सदस्यता अभियान को प्रान्त में और तेज गति से चलाने का निर्णय लिया गया। संगठन का विस्तार तहसील स्तर तक कर अलग से महिला इकाइयों का गठन  कार्य  15 अप्रैल तक पूरा करने  का  लक्ष्य रखा गया है, बैठक में बहन मंजू बिटोला एवं उर्मिला रावत जी के दायित्व की घोषणा भी हुई।।

बैठक में उत्तराखंड महिला जागरण प्रमुख प्रीति शुक्ला जी वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी का0 हितेश ,  चौकी आईएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून  , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत टिहरी गढ़वाल संयोजक माधव जोशी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देहरादून महिला इकाई अध्यक्ष उषा सैनी ,जिला उपाध्यक्ष सोनी जोशी ,मंजू बिटोला ,सीमा यादव,उर्मिला रावत ,आशा रोथान पूनम रावत,मनीषा कश्यप सोनी, मिथलेश सागर मालती दांनू आदि उपस्थित थे