अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत की बैठक इंद्रप्रस्थ कॉलेज हापुड़ मैं संपन्न हुई

हापुड़, उत्तर प्रदेश – उपभोक्ता जागरण को समर्पित संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत की बैठक इंद्रप्रस्थ कॉलेज हापुड़ मैं संपन्न हुई बैठक में संगठन विस्तार एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई तथा 4 जनपदों के जिला अध्यक्षों की घोषणा भी की गई

बैठक की शुरूआत ग्राहक गीत एवं आगंतुकों के परस्पर परिचय से हुई। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की ओर से संगठन विस्तार एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। संगठन के प्रांतीय सचिव ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को दक्ष ग्राहकों का संगठन बताया और कहा कि दक्ष ग्राहकों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की भली-भांति जानकारी होनी चाहिए।

संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र ने कहा कि विदेशी कम्पनियों द्वारा उपभोगवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है जो ग्राहकों के साथ घोर अन्याय है। संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री भूपेश त्यागी ने ज़िला इकाई की भांति ज़िले की सभी तहसीलों में भी सक्रिय इकाई स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि संगठन द्वारा “स्वावलंबी भारत” बनाने की दिशा में पर्यावरण आदि क्षेत्रों में सक्रिय रहकर कार्य किया जा रहा है। इकाई विस्तार और स्थानीय समस्या का चयन अथवा कार्य किस प्रकार से करे विस्तार से समझाया ।
बैठक में सामूहिक तय किया गया कि चिकित्सा क्षेत्र में व्यवस्था सुधार करने की आवश्यकता को देखते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने ग्राहक जागरण की व्यापक योजना बनाई। बैठक में 4 जनपदों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई

प्रारंभ में संगठन के संगठन मंत्री भूपेश त्यागी ने आगंतुकों का स्वागत किया व बैठक का सफल संचालन किया। बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष विपिन गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा एवं अमरीश गोयल कोषाध्यक्ष सीए अंकित गर्ग, निशु गहलोतरा डॉक्टर अरुण शर्मा पीतांबर शर्मा अनुराधा शर्मा मीनाक्षी शर्मा आलोक जी राम अवतार जी दीपक जी शर्मा विनीत भटनागर हरिंदर जी सहित 27 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया