आठ स्कूलों के लिए दो करोड़ की धनराशि हुई अवमुक्त सभी स्कूलों का होगा नवनिर्माण कार्य – डा० धन सिंह रावत

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल :- उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत ने पौडी जिले की थलीसैंण,पाबों और खिर्सू विकासखण्ड की आठ स्कूलों के लिए दो करोड़ से भी अधिक की धनराशि अवमुक्त की है जिनमें रा० प्रा० वि० ओड़लीनादा के लिए चौंतीस लाख चौवत्तर हजार रूपये,छानी के लिए चौंतीस लाख उन्नासी हजार रूपये , मंदोली के लिए सोलह लाख अस्सी हजार रूपये ,सौड़ गजेली के लिए अठ्ठारह लाख पच्चीस हजार रूपये ,सौडू ( क्वीसू ) के लिए सत्रह लारव पैंसठ हजार रूपये ,कुठ के लिए छब्बीस लाख पचास हजार ,रिखोली के लिए छब्बीस लाख पचास हजार रूपये और कठयूड़ के लिए भी छब्बीस लाख पचास हजार रूपये दिये गये हैं , शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड की सभी स्कूलों का सुधारीकरण किया जायेगा। तीनों विकासखण्ड़ो की स्कूलों के लिए दो करोड़ से भी अधिक की धनराशी देने के लिए खिर्सू के मण्डल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल , पाबों के मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र भण्डारी और थलीसैंण के मण्डल अध्यक्ष नवीन जोशी ने शिक्षा मन्त्री डा० धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद किया है– गणेश भट्ट , जिला मीडिया प्रभारी भाजपा,पौड़ी गढ़वाल।