Share this Post

उत्तराखंड भ्रमण पर पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, राजभवन में राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
— सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने मोहा मन, मुख्यमंत्री धामी भी रहे मौजूद

देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्यपाल ने उत्तराखंड की सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक परिस्थितियों से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया और राज्य के विकास के लिए केंद्र की भागीदारी में वृद्धि की अपेक्षा जताई।

तीन दिवसीय दौरे पर है आयोग
वित्त आयोग का यह प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर है। राज्य की विकास योजनाओं, वित्तीय आवश्यकताओं और केंद्र-राज्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हेतु आयोग का यह दौरा विशेष महत्त्व रखता है। डॉ. पनगढ़िया और उनकी टीम राज्य के विभिन्न विभागों से विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर रही है।

राजभवन में हुआ भव्य राजकीय भोज
प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में राजभवन में भव्य राजकीय भोज का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की एक झलक प्रस्तुत की गई, जहां पारंपरिक लोक कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से समां बांधा। छोलिया, झोड़ा और तांदी जैसे लोकनृत्यों ने न केवल मंच पर रंग भरा, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई।

राज्य की संस्कृति की झलक से मोहित हुए अतिथि
सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपराओं को खूबसूरती से मंचित किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने जब ढोल-दमाऊ की थाप पर नृत्य किया तो पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा। अतिथियों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और राज्य की सांस्कृतिक विविधता को अद्वितीय बताया।

गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव वित्त सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। राजकीय भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड की गरिमा और आतिथ्य परंपरा का भव्य परिचय देखने को मिला।

मुख्यमंत्री धामी ने की केंद्र से सहयोग की अपेक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड एक विशेष भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, जहां प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी अधिक है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहयोग में वृद्धि आवश्यक है ताकि राज्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा सके और आमजन तक योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पहुंच सके।

राज्यपाल ने जताया धन्यवाद
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आयोग के अध्यक्ष व सभी सदस्यों का उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि आयोग राज्य की भावनाओं और आवश्यकताओं को समझेगा और अपनी रिपोर्ट में राज्य के हितों का समुचित ध्यान रखेगा।

उत्तराखंड की धरती पर संस्कृति, संवाद और सहयोग की त्रिवेणी बनकर उभरा यह आयोजन, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।

By admin