संवाददाता,
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को छावनी परिषद कार्यालय, गढ़ीकैंट में आयोजित समारोह में ₹12.51 करोड़ की लागत से निर्मित हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। यह बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन एमडीडीए (MDDA) द्वारा महज डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार किया गया है।
हरबंश कपूर को श्रद्धांजलि, सामुदायिक सेवा के प्रतीक बताया
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय हरबंश कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राज्य, देहरादून और आमजन के कल्याण के लिए समर्पित किया। “उनका जीवन, आचरण और जनसेवा की भावना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है,” उन्होंने कहा।
जनसुविधा के लिए आधुनिक सामुदायिक भवन, एसओपी तैयार करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि यह सामुदायिक भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और इससे क्षेत्र के लोगों को सामाजिक आयोजनों में बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिया कि भवन संचालन हेतु स्पष्ट एसओपी तैयार की जाए, ताकि यह उचित दरों पर आमजन को उपलब्ध हो सके।
सेना के पराक्रम पर मुख्यमंत्री का बयान: पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के हालिया पराक्रम की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर सेना ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है।” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सुरक्षा और आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई में निर्णायक बताया।
राज्य में विकास के नए आयाम, देहरादून के कायाकल्प की दिशा में कई योजनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को समग्र विकास की राह पर अग्रसर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। देहरादून में ₹1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई और बताया कि पिछले तीन वर्षों में 23,000 से अधिक सरकारी नियुक्तियां की गई हैं।
मुख्य परियोजनाएं:
- देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड रोड
- सौंग बांध परियोजना
- रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड योजना
- पार्किंग और ट्रैफिक समाधान हेतु योजनाबद्ध कार्य
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया, तय समय में हुआ निर्माण कार्य
कार्यक्रम में एमडीडीए के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि भवन मुख्यमंत्री की नींवशिला रखने के बाद तय समय पर तैयार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा गया है और अन्य क्षेत्रों में भी इसी मॉडल पर सामुदायिक भवन बनाए जा रहे हैं।
उपस्थित रहे अनेक गणमान्य
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्रीमती सविता कपूर, ब्रिगेडियर आर.एस. थापा, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्रीमती नेहा जोशी, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व अधिकारी उपस्थित रहे।