थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा रा0उ0मा0 वि0 नीड नगेला में छात्र/छात्राओं और मिखिला खलपट्टा के ग्रामीणों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी देकर किया जागरूक किया

कपकोट- थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा रा0उ0मा0 वि0 नीड नगेला में छात्र/छात्राओं और मिखिला खलपट्टा के ग्रामीणों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी देकर किया जागरूक किया , छात्र/छात्राओं को शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित किया, थानाध्यक्ष कपकोट  प्रताप सिंह नगरकोटी ने रा0उ0मा0वि0 नीड नगेला में छात्र/छात्राओं को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित कर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।
छात्र/छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
छात्र/छात्राओं विद्यालय स्टॉफ एवं मिखिला खलपट्टा के ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव, सड़क सुरक्षा के प्रति यातायात नियमों की जानकारी देकर अपने अभिभावकों,परिचितों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने एवं गुड समैरिटन स्कीम के बारे में बताकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।
महिलाओं/बालिकाओ के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी देकर सुरक्षा हेतु सजग किया गया और सभी को *”उत्तराखण्ड पुलिस एप”* में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी देते हुए बटन की उपयोगिता एवं विपरीत परिस्थितियों में इसके प्रयोग की जानकारी दी गई
बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर क्राइम आदि के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 सहित स्थानीय थाना/चौकी प्रभारी के नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
इसके अतिरिक्त _उत्तराखण्ड पुलिस एप_ की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए _गौरा शक्ति_ में पंजीकरण करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही बताया कि किस तरह महिलाएं/युवतियाँ उनके साथ होने वाले अपराधों की शिकायत गौरा शक्ति के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं।