देहरादून-उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला के मुख्य परिसर चिकित्सालय में प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा नि: शुल्क गर्भिणी/सूतिका परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ माननीय कुलपति डॉ सुनील जोशी जी की अध्यक्षता में हुआ तथा इस अवसर पर प्रोफेसर(डॉ) राधावल्लभ सती, डॉ संजय गुप्ता (उपकुलसचिव) एवं डॉ नंदकिशोर दधीचि, डा०राजीव कुरेले, डा०अमित तमादड्डी ने शोभा बढ़ायी। कुलपति द्वारा शिविर में आए रोगियों को कवच संस्था की संस्थापक श्रीमती भारती त्रिवेदी के सौजन्य से प्राप्त कम्बलों का वितरण किया गया। मंचासीन अधिकारियों को स्त्री रोगों में प्रयुक्त औषधीय पादप -शतावरी तथा घृतकुमारी भेंट स्वरूप प्रदान किये गए।
शिविर में प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजना टाक, डॉ नेहा ममगाई एवं डॉ शाहजबी द्वारा ५५ महिलाओं का परीक्षण किया गया तथा रक्त एवं मूत्र की निशुल्क जांच कराई गई। रोगियों को गर्भावस्था तथा सूतिकावस्था में उपयोगी आयुर्वेदिक परिचर्या के प्रति जागरुक किया गया। इस आयोजन में डॉ जया काला, डॉ वर्षा सक्सैना, डॉ अर्चना, विवेक तिवारी (फार्मेसिस्ट) इत्यादि उपस्थित रहे।